Your trial has expired. Please update your subscription plan at rss.app . - (r598IxaV01xZAdTg)
राजनांदगांव : अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरूद्ध की गयी कार्यवाही राजनांदगांव . श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा के दिये दिशा निर्देश एवं सीएसपी श्री गौरव राय व निरीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में अवैध शराब रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध चौकी प्रभारी चिखली श्री शक्ति सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर सूचना पर से मोतीपुर में अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे धनेश भिमरे पिता स्व0 हरदेव भिमरे उम्र 36 साल निवासी मोतीपुर चंदननगर वार्ड न0 03 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकडा गया आरोपी के पास से 05 बोतल गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल 3750/-एमएल कीमती 2000/- रूपये को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 34(ए) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त क
Comments
Post a Comment